उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान 2020 क्विज 3 (UTTARAKHAND GENERAL KNOWLEDGE GK 2020)

उत्तराखण्ड जी के क्विज 3

उत्तराखण्ड जी के 2020 क्विज 3



1.अर्जुन पुरुस्कार विजेता हर्षवन्ति बिष्ट का सम्बन्ध है -
पर्वतारोहण से
स्कीइंग से
किनोइंग से
रिवर राफ्टिंग से



2.बछेंद्री पाल ने एवेरेस्ट पर फतह किया था-
24 मई 1981 को
24 मई 1983 को
24 मई 1984 को
24 मई 1985 को


3.उत्तराखण्ड राज्य के एकमात्र भारत रत्न प्राप्तकर्ता हैं -
भीमसेन जोशी
एच बहुगुणा
गोविन्द बल्लभ पन्त
बी सी जोशी


4.ज्ञानपीठ पुरुस्कार प्राप्त करने वाले उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम कवि थे -
सुमित्रा नंदन पन्त
बल्लभ डोभाल
शैलेश मटियानी
गंगा प्रसाद विमल


5.एक नाली जमीन होती है -
100 वर्ग मीटर
200 वर्ग मीटर
500 वर्ग मीटर
1000 वर्ग मीटर


6.उत्तराखण्ड राज्य में ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना कब शुरू की गयी ?
2001 से
2005 से
2009 से
2012 से


7.आर्य भट्ट प्रेषण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज ) की स्थापना की गयी है -
हरिद्वार में
नैनीताल में
पिथौरागढ़ में
टिहरी में


8.उत्तराखण्ड राज्य में जैव प्रोद्योगिकी संस्थान कहा स्थित है -
देहरादून में
नैनीताल में
पंतनगर में
रूडकी में


9.उत्तराखण्ड में पर्यावरण मित्र योजना 2006 में सर्वप्रथम शुरू की गयी ?
देहरादून में
नैनीताल में
हल्द्वानी में
श्रीनगर में


10.उत्तराखण्ड राज्य में विज्ञान धाम कहाँ है
देहरादून में
हरिद्वार में
श्रीनगर में
ऋषिकेश में

Comments

Popular posts from this blog

उत्तराखण्ड के प्रमुख मेले एवं त्यौहार

ARO HIGH COURT PAPER LEGAL GLOSSARY